Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 12:30 am IST

मनोरंजन

राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में सात फेरे लेंगे-सिद्धार्थ कियारा, 4 फरवरी से शुरू होंगी प्री वेडिंग रस्में


बॉलीवुड के सुपर क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'शेरशाह' में स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों करीब आये थे और काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जबरदस्त केमिस्ट्री वाले इस कपल ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। वहीं कुछ समय से इनकी शादी की अफवाहें भी खूब उड़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी हफ्ते ये दोनों पति-पत्नी बन सकते हैं।
कहा जा रहा है कि कियारा-सिद्धार्थ राजस्थान के जैसलमेर शहर में स्थित 'सूर्यगढ़ होटल' में शादी रचाएंगे। उनके सभी मेहमान फेरों से दो दिन पहले जैसलमेर पहुंचेंगे और वहां होटल के आलीशान विला में रुकेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4 फरवरी से शुरू होंगे और 5 फरवरी को संगीत सेरीमनी होगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कियारा ने अपनी संगीत प्लेलिस्ट में सिड और अपनी फिल्म 'शेरशाह' का गाना 'रातां लम्बियां' भी रखा है क्योंकि दोनों के लिए ये गाना काफी खास है। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को शादी के बंधने में बंधेंगे।