दीपिका पादुकोण से लेकर शिल्पा शेट्टी तक सभी लंबी हाइट वाली लड़कियां एक से बढ़कर एक ड्रेसेज पहनती हैं और लंबी लड़कियों के लिए फैशन गोल्स डिसाइड करती हैं. ऐसे में लंबी लड़कियों के लिए हीरोइनों जैसी फैशन च्वॉइस रखना मददगार साबित हो सकता है.अगर आपकी भी हाइट भी लंबी है और आपको भी कपड़े चुनते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जो अपके ऊपर खूब जंचेंगी.
मीडियम लेंथ स्कर्ट:- यूं तो बाजार में कई तरह की स्कर्ट्स मौजूद हैं, लेकिन लंबी लड़कियों के लिए मीडियम लेंथ स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह की स्कर्ट आपको ना केवल मॉर्डन लुक देती है, बल्कि शॉर्ट ड्रेस पहनने की आपकी इच्छा को भी पूरा करती है. इसकी लेंथ घुटनों तक होती है, जो आपको फैशनेबल लुक देती है. लंबी लड़कियां इसे फिटेड टॉप या फिर टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह की स्टर्क आपको स्टाइलिश और फैशनेबल बनाएगी.
प्रिंटेड टॉप:- प्रिंटेड टॉप्स ऐसे टॉप हैं, जिन्हें हर कोई पहनना पसंद करता है. ये टॉप इतने तरह के प्रिंट में आते हैं कि कोई ना कोई प्रिंट तो लड़कियों को भा ही जाता है. किसी भी हाइट की लड़की ये टॉप पहन सकती है, लेकिन लंबी लड़कियों की पर्सनेलिटी को ये ज्यादा सूट करते हैं. आप क्रॉप प्रिंटेड टॉप्स भी चुन सकती हैं. प्रिंटेड टॉप्स में बटन और अलग-अलग तरह के स्टाइल वाले पहन सकते हैं. आपको इसके ऊपर किसी भी तरह का बॉटम कैरी कर सकती हैं. बस ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपका टॉप और बॉटम का कलर अलग-अलग होना चाहिए.
मैक्सी ड्रेस:- मैक्सी ड्रेस इन दिनों मार्केट में जमकर देखी जा रही हैं. ज्यादातर सभी लड़कियां मैक्सी ड्रेस पहने नजर आती हैं. हालांकि, ये लंबी लड़कियों की पर्सनेलिटी पर ज्यादा फबते हैं. यह एक ऐसा आउटफिट है, जो लंबी लड़कियों पर लाजवाब लगता है. यह उनके ऊपर बहुत कूल लगती है और उनकी लंबी टागों को भी छिपाती है. इसमें लंबी लड़कियों की बॉडी फिगर भी निखरकर आती है. ऐसे में आप इन्हें अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
स्किनी जींस:- लंबी लड़कियों को अपने वार्डरोब में स्किनी जींस जरूर शामिल करनी चाहिए. यह जींस लंबी लड़कियों को उनकी लंबी लेग्स फ्लॉन्ट करने का मौका देती हैं. मार्केट में इनकी बहुत सी वैरायिटी मौजूद हैं आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं. यह आपको देखना है कि आपको हाई वेस्ट जींस पहननी है या एंकल लेंथ या फिर कोई और.