इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो को लेकर खूब चर्चा में है। उनके इस शो में फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे हिस्सा लेते हैं और अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं। इतना ही नहीं 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शक के तौर पर कॉमेडियन की पत्नी और मां ने भी कई बार शिरकत की है। बीते दिनों कपिल शर्मा की मां ने शो में गाना भी गाया था, जो दर्शकों के बेहद पसंद आया था और उस एपिसोड ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं। अब कॉमेडियन ने खुलासा किया है कि उनकी मां हाल ही में पंजाबी सिंगर मीका सिंह के घर गईं थी और वहां भी उन्होंने उन्हें गाना सुनाया। इस बात से खुश होकर मीका सिंह ने उन्हें 11 हजार रुपये शगुन भी दिए। इस बात का जिक्र खुद कपिल शर्मा ने अपने एपिसोड में किया।
सोनी टेलीविजन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा की मां की तारीफ करती नजर आ रही हैं।. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं, 'हां मैंने मम्मी जी को बोला कि आप इतनी पॉपुलर हो रही हो, तो मम्मी जी ने बोला, हां लोग मुझे बुलाते भी हैं तो उन्हें मैं अपनी कितनी पेमेंट बोलूं।' इसके बाद कॉमेडियन ने बताया 'हमारे घर के ऊपर वाले फ्लोर पर मीका (सिंह) पाजी रहते हैं, मम्मी जी ने पंजाबी बोलियों की अपनी कंपोजिशन की हुई है, वह मीका जी के पास गईं, उन्होंने मम्मी जी का गाना सुना और खुशी से 11 हजार रुपये दे दिए, फिर मम्मी जी नीचे आईं और बोलीं मुझे मीका ने 11 हजार की पेमेंट की है।' हालांकि कपिल शर्मा ने ये बात अपनी मां के लिए यह बात मजाकिया अंदाज में कही है लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।