Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 5:24 pm IST


सीमांत डुंगरालेटी के नलाड़ी तोक में गहराया पेयजल संकट


चंपावत-विकासखंड लोहाघाट के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे डुंगरालेटी के नलाड़ी तोक में गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। पानी के लिए लोग ग्रामीण गाड़ गधेरों की दौड़ लगाने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए एसएसबी की पंचम वाहिनी की ओर से वाहन से पानी लाकर ग्रामीणों को वितरित किया।