उधमसिंह नगर-कोरोना के चलते एक माह से अधिक समय से बाजार बंद होने से परेशान व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया है। फिर से कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह बढ़ाने पर और बाजार खोलने की रियायत न देने पर विरोध जताया। बुधवार को व्यापारियों ने मुख्य बाजार से लेकर गांधी पार्क होते हुए ताली-थाली बजाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।