रुद्रप्रयाग-जिले में दूसरे दिन भी 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। इस दौरान जीआईसी रुद्रप्रयाग सहित अन्य चार सेंटरों पर ताले लटके रहे। साथ ही पिछले कई दिनों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है।
जिले में बीते 10 से 27 मई तक हुए टीकाकरण में अभी 16 हजार से अधिक युवाओं को टीका लग चुका है, जबकि सवा लाख से अधिक का टीकाकरण किया जाना है। दूसरी तरफ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन निरंतर चल रहा है। इधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि वैक्सीन की डिमांड भेजी जा चुकी है। आज शाम तक पर्याप्त डोज मिलने की उम्मीद है।