DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Dec 2021 11:30 pm IST
हरिद्वार में लाइब्रेरी घोटाले को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही बीस सालों से हरिद्वार विधायक की विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्रों में बने पुस्तकालयों के घोटाले का का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. हरिद्वार में कांग्रेसियों ने विधायक मदन कौशिक द्वारा बनाये गए पुस्तकालयों को लेकर आज अनूठा प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेसी ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए पुस्तकालय ढूंढने शहर भर में निकले. आज सोमवार को यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पूर्व पार्षद अशोक शर्मा के नेतृत्व में भगत सिंह चौक से शिवलोक कॉलोनी तक विरोध रैली निकाली. कांग्रेसियों ने विधायक मदन कौशिक द्वारा विधायक निधि से निर्मित पुस्तकालयों की तलाश की. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने कहा कि आज हम कांग्रेसी शहर विधायक मदन कौशिक द्वारा अपनी विधायक निधि से बनाए पुस्तकालयों को ढूंढने निकले हैं.