Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Jan 2023 10:13 am IST

नेशनल

इस राज्य में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, राज्य सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य...


चीन में कोरोना संक्रमण के हालात दुनिया देख रही है। लेकिन इससे अन्य देश भी अछूते नहीं हैं। वहीं केरल में एक बार फिर कोरोना महामारी के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। 
संक्रमण बढ़ता देख केरल सरकार ने राज्य में फिर से सभी जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, सभी सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों और सामाजिक स्थानों पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही राज्य सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।  

इतना ही नहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की यह गाइडलाइन अगले 30 दिनों तक राज्य में लागू रहेगी। सभी दुकानें, थिएटर और अन्य दूसरे स्थान भी सैनिटाइज करने होंगे। जाहिर है कोरोना के XBB 1.5 वैरिएंट ने अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में भारी तबाही मचाई थी। उस वैरिएंट के भारत में 26 मामले सामने आए हैं।