धारचूला (पिथौरागढ़)। एसएसबी की व्यास घाटी क्षेत्र के सिती में नई सीजनल बीओपी स्थापित हो गई है। इससे की सीमा सुरक्षा और मजबूत होगी।एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला के निर्देश पर 11वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डीडीहाट ने बुधवार को व्यास घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में नई सीजनल सीमा चौकी का उद्घाटन किया। बीओपी गरब्यांग और गुंजी के मध्य में स्थापित की गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और भी प्रभावी ढंग से निगरानी रख सकेगी। सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि ने अल्मोड़ा-रानीखेत भ्रमण के दौरान 11वीं वाहिनी एसएसबी की सीजनल बीओपी सिती और लखनपुर को जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए थे। सीजनल बीओपी सिती की स्थापना के दौरान 11वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप केसरी, सहायक कमांडेंट ब्रजमोहन सिंह, इंस्पेक्टर योगेश पुनेठा आदि शामिल रहे।