कांग्रेस परिवर्तन यात्रा काशीपुर में उमड़ा जन सैलाब
कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा काशीपुर पहुंची। काशीपुर पहुँचने पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ ज़ोरदार तरीके से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का तीसरा दिन है। यह परिवर्तन यात्रा नहीं बल्कि जन सैलाब चल रहा है।