Read in App


• Wed, 31 Jan 2024 4:50 pm IST


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किए कपिलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन


अल्मोड़ा : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरेड स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।उन्होंने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. सीएस चौहान को मंदिर को संरक्षित करने और मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर के इतिहास और विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा की सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। इस मौके पर एसडीएम जैंती एनएस नगंयाल, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी आदि मौजूद रहे।