Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jun 2022 4:57 pm IST

अपराध

जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी से 1.36 करोड़ रुपये हड़पे


काशीपुर: प्रापर्टी डीलर ने आरती, उसके पुत्र और विवाहित पुत्री के खिलाफ जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी से 1.36 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। डीलर की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी जाहिद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि जमीनों की खरीदता और बेचता है। एक फरवरी, 2021 को उसने रामश्याम कॉलोनी निवासी रघुनाथ अरोरा से बांसखेड़ा कला स्थित खसरा नंबर 253 रकबा 0.360 हेक्टेयर भूमि का सौदा 1.36 करोड़ में किया था। बताया कि वह जमीन भू अभिलेखों में उसकी पुत्री मनी के नाम दर्ज है जबकि रघुनाथ ने खुद को भूमि का मालिक दर्शाया है। इस बारे में पूछने पर रघुनाथ अरोरा ने अभद्रता कर उसे धमकाया। धोखाधड़ी में उसका पुत्र विराट भी हमसाज है। आरोप है कि तीनों के खिलाफ कानपुर, देहरादून समेत विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।