Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 7:25 pm IST


उपाध्याय ने मेडिकल व क्रिकेट का किया वितरण


टिहरी-टिहरी के पूर्व विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार ब्लॉक के विभिन्न गांवों को भ्रमण किया। इस दौरान गांव में मेडिकल किट के साथ ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट किट का भी वितरण किया गया। उपाध्याय ने बताया कि हर ग्राम सभा मे युवा वर्ग का रुझान क्रिकेट खेल है। जिसे देखते हुये युवा खिलाड़ियों की मांग पर मेडिकल किट के साथ-साथ क्रिकेट किट भी दी जा रही है। ग्राम स्वाडी में भैरव देवता मन्दिर में एकत्र ग्राम स्वाडी के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को उपाध्याय ने क्रिकेट किट भेंट की। इससे पूर्व ग्राम मैराब, मंथल व चाह में मेडिकल किट्स, मास्क व सेनेटाईजर भी उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्रामीण प्रीमियर लीग भी टिहरी में आयोजित की जाएगी। जिसका पूरा खाका तैयार हो चुका है।