हरिद्वार में घुस रहे कांवड़ियों को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पड़ोसी राज्यों के बॉर्डर पर इंफोर्समेंट टीमों का गठन करते हुए पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जबरन प्रवेश कर रहे कांवड़ियों पर मुकदमें दर्ज किया जायेगा। मुख्य मार्गों के साथ ही अस्थाई रास्तों पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने बसों और ट्रेनों से आ रहे कांवड़ियों को हरिद्वार की सीमा से पहले ही उतारते हुए वापस भेजने को कहा गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सरकार के निर्देश के अनुसार यात्रा पर रोक का सख्ती से पालन करवाएगी। यदि कोई जबरन प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।