Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 6:05 pm IST

जन-समस्या

बारिश और हिमपात के बाद निकली धूप से मिली राहत


पिछले 24 घंटे में निचले इलाकों में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी से सीमांत इलाके में लोग ठिठुर कर रह गए हैं। हालांकि रविवार को दोपहर में धूप निकली तो कुछ राहत जरूर मिली। कालामुनि से लेकर मुनस्यारी तक बर्फ जमी होने के कारण यातायात संचालन प्रभावित हुआ। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

शनिवार दोपहर से शुरू हुई हल्की बारिश का क्रम 24 घंटे तक जारी रहा। निचले इलाकों में रातभर बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। रविवार सुबह जिला मुख्यालय सहित डीडीहाट, धारचूला, गंगोलीहाट, बेड़ीनाग समेत कई स्थानों पर बारिश हुई जबकि मुनस्यारी के खलियाटॉप और कालामुनि सहित कई क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ। थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर रातापानी, कालामुनि, बेटुलीधार, बलांती के बीच काफी बर्फबारी होने से वाहनों का संचालन प्रभावित रहा। वाहनों की रुक-रुककर आवाजाही होने से लंबी कतार लगी रही। दिन में एक बजे बादल छंटने के बाद चटक धूप खिली।