Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 4:56 pm IST

राजनीति

भाजपाइयों ने किया कौशिक का स्वागत


हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मदन कौशिक का स्वागत किया। भाजपाइयों ने कहा कि विधायक के प्रयास से उनके द्वारा उत्तरी हरिद्वार के विभिभारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मदन कौशिक का स्वागत किया। भाजपाइयों ने कहा कि विधायक के प्रयास से उनके द्वारा उत्तरी हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में कई सौ करोड़ की लागत से सीवर लाइन डलवाने का कार्य किया जा रहा है। जो सितंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने विधायक का आभार जताया। स्वागत करने वालों में महामंत्री तरुण नैय्यर, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, उपाध्यक्ष केतन सहगल, करुण मदान, अजय भारद्वाज, दिशु ममगईं, सुंदर शर्मा, अंकुश भाटिया, दीपांशु विद्यार्थी, सोनू शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।