Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 4:33 pm IST


काशीपुर में रेलवे क्रांसिंग पर दीवार बनाने को लेकर एकजुट हुए शहरवासी


काशीपुर डेवलपमेंट फोरम की बैठक में बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे विभाग की ओर से स्थायी रूप से बंद करने से होने वाली समस्या पर चर्चा की गई। साथ ही पीएम, सीएम और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर समाधान की मांग की।

बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-39 बी पर आरओबी का निर्माण हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने दीवार बनाकर क्रॉसिंग से आवागमन बंद करने का फैसला लिया है। इसके विरोध में केडीएफ ने एक मॉल के सामने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग से शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है। अधिकतर लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। यहां दीवार बनी तो भारी समस्या खड़ी हो जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र में लगभग सभी स्कूल पुराने काशीपुर क्षेत्र में हैं जहां बच्चे साइकिल, रिक्शा से पैदल आते-जाते हैं। दीवार बनने से आवागमन प्रभावित होगा और जोखिम भरा हो जाएगा। वहीं मां बाल सुंदरी देवी का डोला यहीं से होकर चैती मंदिर तक जाता है। दीवार बनने से डोले का पारंपरिक मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा।