काशीपुर में रेलवे क्रांसिंग पर दीवार बनाने को लेकर एकजुट हुए शहरवासी
काशीपुर डेवलपमेंट फोरम की बैठक में बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे विभाग की ओर से स्थायी रूप से बंद करने से होने वाली समस्या पर चर्चा की गई। साथ ही पीएम, सीएम और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर समाधान की मांग की। बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-39 बी पर आरओबी का निर्माण हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने दीवार बनाकर क्रॉसिंग से आवागमन बंद करने का फैसला लिया है। इसके विरोध में केडीएफ ने एक मॉल के सामने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग से शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है। अधिकतर लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। यहां दीवार बनी तो भारी समस्या खड़ी हो जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र में लगभग सभी स्कूल पुराने काशीपुर क्षेत्र में हैं जहां बच्चे साइकिल, रिक्शा से पैदल आते-जाते हैं। दीवार बनने से आवागमन प्रभावित होगा और जोखिम भरा हो जाएगा। वहीं मां बाल सुंदरी देवी का डोला यहीं से होकर चैती मंदिर तक जाता है। दीवार बनने से डोले का पारंपरिक मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा।