पौड़ी के जिला मुख्यालय पौड़ी में स्थापित प्रदेश का पहला थीम पार्क अब बंद होने की कगार पर है. पयर्टकों की कम आवाजाही और अधिक किराया होने के चलते पार्क संचालक ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है. संचालक की मानें तो किराया कम करने को लेकर जिला प्रशासन से पत्राचार भी किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से उनके पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया.पैसों की कमी पौड़ी के कंडोलिया पार्क के संचालन में आड़े आ रही है. पार्क संचालक चेतन पुरी की मानें तो उन्हें हर महींने उन्हें 2 लाख से अधिक धनराशि की जरूरत होती है. जिसमें अकेले 63 हजार रूपए तो पार्क का किराया है. इसके बाद स्टाफ और खाने पीने के सामान व पार्क रखरखाव के खर्चों को जोड़ दिया जाए तो 2 लाख से अधिक का व्यय थीम पार्क पर होता है. उन्होंने बताया पौड़ी में होटल व्यवसाय के लिए महज 3 माह होते हैं. इस साल बारिश अधिक होने के चलते इस बार होटल एक माह भी पूरी तरह से संचालित नहीं हो पाये. प्रशासन से इसके लिए बीच का रास्ता निकालने के लिए बीते जून माह में पत्राचार किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से इसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया.