Read in App


• Sat, 8 May 2021 4:35 pm IST


ग्रामीणों की सजकता से ग्राम पंचायत भकुनखोला में कदम नहीं रख पाया कोरोना


बागेश्वर-कोरोना की दूसरी लहर तेजी से गांवों की ओर बढ़ रही है। कई प्रवासी कोरोना लेकर गांव पहुंच रहे हैं। इसे ग्रामीणों में दहशत है। इसके बावजूद जिले में कई लोग पूरी सावधानी रखते हुए गांव की सुकून भरी जिंदगी जी रहे हैं। गरुड़ विकासखंड का भकुनखोला गांव भी ऐसा ही है। प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री और भकुनखोला के प्रधान हिमांशु खाती इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। वह अपनी टीम के साथ लोगों के घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं। प्रधान हिमांशु ने बताया कि गांव में करीब डेढ़ सौ परिवार रहते हैं।