अल्मोड़ा: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में मार्निग वाॅक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले. साथ ही उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया. मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला. इस दौरान युवा और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया. सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं. प्रवास के दूसरे दिन आज सीएम मॉर्निंग वॉक पर निकले. सीएम सर्किट हाउस से मॉर्निंग वॉक पर निकलकर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला. इसके बाद स्टेडियम से जाने के दौरान रास्ते के स्थानीय लोगों युवाओं से बातचीत की और उनसे सरकार के कार्यो का फीडबैक लिया.सीएम धामी ने अपने मॉर्निंग वॉक की तस्वीरों को सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा कि, 'आज अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेला. इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया.