Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 5 Jan 2022 4:57 am IST


मां भगवती के जागरण में झूमे श्रद्धालु



हरिद्वार। नवदुर्गा जागरण सेवा कमेटी की ओर से जगजीतपुर स्थित निरंजनी अखाड़ा चौक पर मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में हरिद्वार के कुंज जागरण मंडल की टीम के कलाकारों ने विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना व भगवती का गुणगान किया। जागरण पार्टी के संचालक जोनी तेश्वर ने बताया कि लुधियाना से आए संजू भारती, सहारनपुर की नैना सैनी, हरिद्वार के मिंटू कुमार, अजय चैहान आदि कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। दिल्ली देहरादून हरिद्वार लुधियाना पंजाब के मशहूर दक्ष आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने भगवान गणेश के साथ ही भगवान शंकर, मां काली, मां शेरावाली आदि का रूप धरकर सुंदर प्रस्तुति दी। कलाकों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को मां पिता की सेवा करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मां पिता की सेवा के बिना मां भगवती का आशीर्वाद असंभव है। मां भगवती तभी प्रसन्न होगी। जब घर मैं बैठे बुजुर्ग प्रसन्न होंगे। कमेटी के अध्यक्ष कार्तिक राजपूत ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को भाग लेना चाहिए। जिससे आपसी प्रेम को बढ़ाया जा सके। मां भगवती की उपासना से भय से मुक्ति मिलती है। उन्होंने माता रानी से सभी के जीवन में खुशियां एवं शांति बनाए रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर गौरव कुमार रसिक, रोहित, दीपक कुमार, राहुल, कमल राजपूत, अभय, सिंहपाल, अमित कश्यप, ऋषभ, टोनी, पुनीत, पंकज कुमार, दीपक, मोहन, अमन, शुभम, गोपाल जागरण कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।