पौड़ी: तहसील श्रीनगर स्थित धरिगांव के ग्रामीणों ने पेयजल लाइन जल्द दुरुस्त करने की मांग डीएम से की। धरिगांव निवासी ललिता प्रसाद नौटियाल ने बताया कि गांव में पांच परिवारों ने व्यक्तिगत खर्च कर हरकंडी से धरिगांव तक करीब तीन किमी पेयजल पाइप का निर्माण करवाया था। पेयजल निगम श्रीनगर की ओर से 2019-20 में ढिकालगांव पंपिंग योजना का निर्माण कार्य किया, जिससे गांव की पेयजल लाइन करीब दो किमी क्षतिग्रस्त कर दी गई। कहा कि पेयजल निगम श्रीनगर व तहसील प्रशासन श्रीनगर से मामले की कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभाग को जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए।