Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 10:23 am IST


देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बारिश के बीच तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का शीर्षासन


केदारनाथ। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन के विरोध में पिछले 5 दिनों से तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, केदारनाथ मंदिर के सामने शीर्षासन कर रहे हैं। तो वहीं कई तीर्थ पुरोहितों ने उपवास रखकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इसी क्रम में देवस्थानम बोर्ड को फोन करने की मांग को लेकर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित उपवास रखकर विरोध जता रहे हैं। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हर दिन आधा घंटे सुबह, दिन और शाम को शीर्षासन करके सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। आचार्य संतोष त्रिवेदी के अनुसार देवस्थानम बोर्ड का गठन करना सरकार की सबसे बड़ी गलती है। उनका ये निर्णय उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।