Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 8:43 am IST


दूर संचार व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार


विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में दर्जनों गांव संचार सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांकरी क्षेत्र में एक निजी कंपनी ने रेंज कार्यालय के पास मोबाइल टावर के लिए भूमि चयनित की है। कुछ प्रभावशाली लोग इसे अन्यत्र लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। क्षेत्र के अडोर, बड़ासू पट्टी के दर्जनों गांवों में संचार व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान ओसला विशन लाल, ग्राम प्रधान सौड़ बरफिया लाल का कहना है कि यहां मोबाइल टावर लगने से अडोर, बड़ासू पट्टी के दर्जनों गांव संचार से जुड़ जाएंगे। जिलाधिकारी को भेजे पत्र पर ग्राम प्रधान ढाटमीर कृष्णा, पूर्व प्रधान वरदान सिंह राणा, राजमोहन, भरत सिंह, सुतारू, प्रशांत लाल आदि के हस्ताक्षर हैं।