Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:40 pm IST


डेंगू को लेकर स्वास्थय महकमा अर्लट


उत्तराखंड में बारिश के साथ ही डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू की दस्तक की संभावनाओं ने एक बार फिर महकमे में सक्रियता को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में देहरादून में खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड में आते हुए सर्वे करना शुरू कर दिया है. लिहाजा, विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है. इतना ही नहीं ब्लड बैंक को भी पर्याप्त मात्रा में ब्लड की उपलब्धता के निर्देश दिये गए हैं.बता दें कि राजधानी देहरादून के लिए डेंगू हर साल एक बड़ी समस्या बनता है और पिछले कुछ सालों में तो डेंगू के विकराल रूप ने स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानियां भी बढ़ाई थी.