Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 5:24 pm IST


अवैध खनन रोकने और सड़क कटिंग का मुद्दा छाया


चंपावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में अमोड़ी में आयोजित बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित 33 समस्याएं उठाई गईं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।शिविर में ग्राम दुधौरी के भीम सिंह ने जूनियर हाईस्कूल दुधौरी में विद्यालय भवन में गुणवत्तापूर्वक कार्य कराए जाने, अवैध खनन रोकने, बोरातोला के प्रधान भगवान सिंह ने सड़क कटिंग के दौरान क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय भवन दीवार की मरम्मत कराने, बोरातोला में सार्वजनिक शौचालय बनाने, लड़ाबोरा के टॉक छतकोट में जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान को रोके जाने और सिंचाई गूल निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाया।