Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 10:17 am IST


वीर गंगा पर दूसरी बार बना लकड़ी का पुल


निजमुला घाटी के ईराणी गांव के लोगों ने आवाजाही के लिए वीर गंगा पर दोबारा लकड़ी का अस्थायी पुल बना लिया है। वीर गंगा के बहाव में 3 अगस्त को लकड़ी का पुल बह गया था। पुल बहने के कारण ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए पाणा गांव से होते हुए करीब सात किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के अधिकारियों की मदद से वीर गंगा पर 16 मीटर लंबा लकड़ी का पुल बनाकर आवाजाही सुचारु कर दी है। ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से कई बार वीर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे दो बार ईराणी और पगना गांव के बीच नदी पर लकड़ी के पुल बह गए हैं। गांव के युवाओं ने फिर से नदी पर लकड़ी का पुल स्थापित करने की योजना बनाई।