Read in App


• Thu, 2 Nov 2023 2:20 pm IST


चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


चारधाम यात्रा 2023 ने अभी तक के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में 1 नवंबर की शाम तक 54 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अभी भी यात्रा समाप्त होने के लिए 10 दिन शेष हैं. सबसे ज्यादा 19 लाख के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.अहम बात यह है कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने इस सीजन सभी पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया तो वहीं दुसरी तरफ प्रदेश की राजनीति में इसका श्रेय लेने की होड़ मची है. भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री के चारधाम आने, उत्तराखंड से उनका लगाव, पीएम के मार्गदर्शन में किए गए पुनर्निर्माण कार्यों के कारण श्रद्धालुओं की संख्या हर साल बढ़ रही है. जबकि दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया है कि 2013 की आपदा के दौरान कांग्रेस की सरकार थी. उस दौरान की गई कांग्रेस की बेहतर व्यवस्था के कारण वर्तमान में रिकॉर्डतोड़ यात्री पहुंच रहे हैं.