Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 5:39 pm IST


बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित


कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल गढ़वाल विवि में बीएड/एमएड/बीपीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी। उक्त पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया था। एमपीएड कोर्स वर्ष 2016-17 के अंतराल के बाद पुन: इस सत्र से शुरू होने जा रहा है। इस साल में प्रवेश परीक्षा पर सशंय की स्थिति बनी हुई थी। इस संशय को खत्म करते हुए 14 सितंबर को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने सत्र 2021-22 की बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड/पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रो. आरसी भट्ट को समन्वयक नियुक्त किया। बुधवार को विवि ने एडमिशन नोटिस जारी कर दिया। विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि 25 सितंबर से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर निर्धारित की गई है। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 15 अक्तूबर तक फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को बीएड और 25 अक्तूबर को एमएड/बीपीएड/एमपीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 अक्तूबर को एमपीएड और 25 अक्तूबर को बीपीएड में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।