Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 10:27 am IST


इग्नू के डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा के प्रति युवाओं में क्रेज


इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के विभिन्न डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व छह माह के सर्टिफिकेट कोर्सों के साथ ही यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ा है। इग्नू ने प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की है। रुद्रपुर डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में वर्तमान में सामाज शास्त्र, हिंदी और ग्रामीण विकास में एमए करने की सुविधा है। इसके साथ ही बीए, बीकॉम आपदा प्रबंधन व ग्रामीण विकास में पीजी डिप्लोमा भी कर सकते हैं, जबकि एचआईवी एंड फेमिली एजुकेशन, महिला सशक्तिकरण एवं विकास में डिप्लोमा भी है। पर्यावरण शिक्षा, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास, फंक्शनल इंग्लिश और मार्गदर्शन में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।