Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 4:34 pm IST


बागेश्वर : जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब, मरीज परेशान


बागेश्वर : जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सरे कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग रही है। लोगों ने विभाग से जल्द सेवा दुरुस्त कराने की मांग की है।जिला अस्पताल की खामियां समय-समय पर उजागर होती रहीं हैं। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया कई बार अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते रहे हैं , बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। बुधवार को जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन के खराब होने के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बुधवार को दिन में अस्पताल में काफी भीड़ थी। कई मरीजों को डॉक्टरों ने एक्सरे जांच कराने के लिए कहा। मरीज एक्सरे कक्ष के बाहर पहुंचे तो पता चला कि मशीन खराब है जिस पर मरीजों ने नाराजगी जताई। हाथ-पैर में चोट वाले कई लोगों को बाहर से एक्सरे करवाना पड़ा। मरीजों का कहना था कि जिला अस्पताल में रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासन और प्रशासन अस्पताल की कमियों को दूर नहीं कर पा रहा है।