Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 7:45 am IST


दून अस्पताल में महाकुंभ के कोरोना मरीजों के लिए 2088 बेड आरक्षित


महाकुंभ में शाही स्नान की अवधि के दौरान दून के पांच निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 2088 बेड आरक्षित रहेंगे। इसके अलावा रायपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक हजार बेड का कोविड केयर सेंटर भी तैयार किया है । महाकुंभ में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए देहरादून जिले में सरकारी तंत्र को सतर्क किया है।

इसी क्रम में जिले के अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित किए हैं। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि मैक्स अस्पताल, हिमालयन अस्पताल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल और कैलाश अस्पताल में 2088 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए।

इसी तरह, रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर में भी एक हजार बेड आरक्षित है।