Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 4:38 pm IST


गर्मी में एसी-कूलर और पंखे-फ्रिज का बाजार गुलजार


कोरोनाकाल के दो साल के दौरान आम से खास लोगों ने एसी और कूलर का प्रयोग करना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं फ्रिज का पानी और अन्य खाद्य पदार्थों को ठंडा करके खाना छोड़ दिया था। अब कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म हो गया तो लोग फिर से एसी, कूलर और फ्रिज का ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ इनकी डिमांड बढ़ने लगी तो कीमतों में करीब 20 फीसदी तक वृद्धि हो गई है। गर्मी बढ़ने के साथ बाजारों में खरीदारी बढ़ रही है।

कोरोना के चलते दो साल बाजार ठंडा रहा। कूलर, पंखे, फ्रिज और एसी की मांग काफी कम रही। इनकी बिक्री करने वाले दुकानदारों का काम ठप रहा। इस साल कोरोना से राहत है। गर्मी बढ़ने के साथ पंखे-कूलर और फ्रिज की मांग बढ़ रही है। कच्चे माल के साथ पेट्रोल-डीजल वृद्धि का इलेक्ट्रिक उत्पादों पर असर पड़ा है। कॉपर काफी महंगा हो गया है। कारोबारी सुरेश तनेजा और सैफ खान ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 15 से 20 फीसदी तक एसी, कूलर, फ्रिज के दामों में वृद्धि हुई है। अलग-अलग कंपनियों के आइटम्स के अनुसार रेट में इजाफा हुआ है। कॉपर के दाम दोगुने हुए एसी लगाने में इस्तेमाल होने वाली कॉपर की पाइप 1200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। जबकि बीते वर्ष 600 रुपये थी। एसी की गैस की गैस 500 से सीधा 700 रुपये प्रति किलो हो गई।