Read in App


• Thu, 27 May 2021 6:25 pm IST


परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर नाराज


उत्तरकाशी-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने पूर्व में आयोजित अंक सुधार परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित करने मांग की है। गुरूवार को महाविद्यालयय के छात्र-छात्राओं को प्रेषित ज्ञापन में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के महासचिव देवराज बिष्ट ने बताया कि विश्व विद्यालय की द्वारा आयोजित करवाई मई बैक परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। जिससे छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम घोषित न होने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। वहीं इस कारण छात्रायें अगली कक्षा में प्रवेश के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिभाग नही कर पा रहे हैं। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही छात्र हितों को देखते हुए परिणाम घोषित करने की मांग की।