Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 12:04 pm IST

राजनीति

हरीश रावत का बेटे आनंद को जवाब, मैंने तुम्हें येड़ा नहीं समझा, वक्त ने समझाया


दो दिन से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत का दर्द भरा पोस्ट मीडिया में छाया हुआ है. आनंद रावत ने कहा है कि हरीश रावत ने उनकी बात हमेशा नेता के तौर ही सुनी और उन्हें येड़ा समझा. आनंद रावत ने लिखा कि ''मेरे पिता मेरे चिंतन और विचारों से परेशान रहते हैं, शायद उन्होंने हमेशा मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे येड़ा समझा.'' अब हरीश रावत का बेटे आनंद को जवाब आया है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा- आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा नहीं समझा. वक्त ने मजबूरन समझा दिया. चाहे 2012 में लालकुआं हो या 2017 में जसपुर. मुझे गर्व है, तुमने नशे से लड़ने के लिए उत्तराखंड के परंपरागत खेलों को प्रचारित-प्रसारित किया. कितने युवा नेता हैं जो तुम्हारी तरह युवाओं तक "रोजगार अलर्ट" के लिए रोजगार समाचार पहुंचाते हैं. कितने नेता है जो लड़के और लड़कियों को सेना या पुलिस में भर्ती हो सकें इस हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हैं. यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपना जहां अपना दर्द बयां किया है, वहीं उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर चिंता व्यक्त की और इसको लेकर अपने पिता हरीश रावत समेत कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं पर निशाना साधा है. आनंद रावत ने राज्य के युवाओं के लिए स्किल और कम्युनिकेशन को सफलता के लिए जरूरी बताया है. इसके साथ ही आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वाले युवाओं के लिए बेहतर संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया है.