Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 12:00 pm IST


नैनीताल : बंदरों और कुत्तों का बढ़ता आतंक, हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई


उत्तराखंड समेत नैनीताल शहर में बंदरों और कुत्तों के बढ़ते आंतक से निजात दिलाने के लिए दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ की ओर से पूर्व में जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आज नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल और नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुए. जिस पर हाईकोर्ट ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के आदेश दिए.नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल और नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल ने नैनीताल हाईकोर्ट को बताया कि शहर में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस बनाने के लिए भूमि चयनित की जा चुकी है. एक महीने के भीतर नगर के खूंखार कुत्तों को बाड़े में रखा जाएगा. कोर्ट ने नगर पालिकाओं से टोल फ्री शिकायती नंबर जारी करने को कहा है. ताकि लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकें. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 15 जून की तिथि नियत की है. आज मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में हुई.