Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 5:56 pm IST


उत्तरकाशी पुलिस ने चरस के साथ दो गिरफ्तार किए


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन पर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार रात को थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने 2 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उक्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ढ़ाई लाख रुपये आंकी गई है। एसपी ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 नगद पुरस्कार दिया है।शनिवार को बड़कोट लोनिवि निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता में उत्तरकाशी पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने कहा है कि शुक्रवार रात को एसओजी एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्थान स्यूरी बैंड, नौगांव-डामटा रोड के पास से बर्फीया लाल पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा, पुरोला के पास 1 किलो 100.5 ग्राम तथा विक्रम सिंह पुत्र तेक बहादुर निवासी शेरा लाखामण्डल थाना चकराता, देहरादून के पास से 1 किलो 200.6 ग्राम अवैध चरस बरामद की।