कोविड टीकाकरण में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। शुक्रवार को जिले में एक भी सरकारी केंद्र पर टीकाकरण नहीं हुआ। बिना पूर्व सूचना के टीकाकरण बंद करने से लोग परेशान रहे।
शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह लोग टीके लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच गए, लेकिन सेटरों पर टीकाकरण नहीं होने का पता लगने पर लोगों ने नाराजगी जताई। उधर इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तर्क दिया कि शनिवार को मेगा अभियान चलाया जाना है। इसकी तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को टीकाकरण बंद रखा गया। बिना पूर्व सूचना टीकाकरण रोकने के सवाल पर अधिकारी सतोषजनक जवाब नहीं दे सके। शुक्रवार दून अस्पताल, गांधी शताब्दी अस्पताल, रायपुर सीएचसी, नगर निगम, पुलिस लाइन, मेहूंवाला पीएचसी समेत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर लोग सुबह से शाम तक परेशान रहे।