Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 8:24 am IST


कोमल की हैट्रिक की बदौलत स्टेडियम बी विजयी


बागेश्वर। ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में चल रही स्वर्गीय मोहित भंडारी वेलफेयर सोसाइटी फुटबॉल प्रतियोगिता में 15 अगस्त को बालिकाओं के बीच दोस्ताना मुकाबला खेला गया। स्टेडियम बी की ओर से खेल रहीं कोमल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन गोल दागे। कोमल की हैट्रिक की बदौलत स्टेडियम बी ने यह मुकाबला स्टेडियम ए से एक के मुकाबले चार गोल से जीत लिया। कोमल को मुकाबले का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। कोमल को खेल प्रेमी सुरेश लाल ने अपने पिता स्व. दुर्गा राम की स्मृति में प्रतीक चिह्न दिया। मुख्य अतिथि विधायक चंदन राम दास ने बालिकाओं के खेल कौशल की सराहना की।