देहरादून। यातायात निदेशालय के निदेशक केवल खुराना ने प्रदेश की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा यातायात में एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया जाता है जो कि किसी के जीवन के लिए काफी घातक हो सकता है। उक्त मामलों को जनपदों में काफी गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है। एम्बुलेंस का रास्ता रोकने वालों के लिए एम.वी. एक्ट में धारा 194 e के अन्तर्गत 10000 रु0 जुर्माने या छ: माह तक के कारावास या दोनों का प्रावधान भी है।ऐसे मामलों को काफी गम्भीरता से लेते हुए उक्त वाहन चालकों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाए ।