Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 1:22 pm IST


विक्रेताओं ने दी राशन नहीं उठाने की चेतावनी


उत्तरकाशी-प्रधानमंत्री अन्न योजना में दस महीनों से लाभांश व भाड़ा नहीं मिलने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं में रोष है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र लंबित लाभांश व भाड़े का भुगतान नहीं करने एवं राज्य योजना का लाभांश नहीं बढ़ाने पर एक जुलाई से गोदामों से खाद्यान्न नहीं उठाने की चेतावनी दी है। सोमवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन से जुड़े विक्रेताओं ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के अध्यक्ष हर्षवर्धन राणा ने कहा कि गत अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री अन्न योजना में लाभांश व भाड़े का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं राज्य योजना में भी लाभांश मात्रा 18 रुपये प्रति क्विंटल है, जो बहुत कम है। बैठक में बायोमीट्रिक मशीन के लिए कोई रिचार्ज कूपन नहीं मिलने और ऑनलाइन सेल नहीं करने पर जुर्माना काटने पर भी रोष जताया। ज्ञापन देने वालों में हिमकांत, संजय, सुभाष भट्ट, शूरवीर राणा आदि शामिल रहे।