गिरधारी सिंह रावत को बनाया गया ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी
प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है और लगातार उत्तराखंड में प्रवासियों का भी आना जारी है। स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल को उत्तराखंड नोडल अधिकारी प्रवासी आगमन और ग्रामीण को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया था। ऐसे में अब हरीश चंद्र सेमवाल के सहयोग के लिए गिरधारी सिंह रावत पीसीएस अधिकारी को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल बनाया गया है। गिरधारी सिंह रावत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों के द्वारा प्रवासी आगमन पंचायत घर आदि के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं में प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए हैं।