Read in App


• Wed, 5 May 2021 2:00 pm IST


आज से शुरू हो जाएगा 150 बेड का अस्थायी अस्पताल


नैनीताल-मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में बना 150 बेड का अस्थायी अस्पताल बुधवार से शुरू हो सकता है। मिनी स्टेडियम में उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिनमें हल्के लक्षण होंगे और जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 90 होगा।डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में 150 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल तैयार हो चुका है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हल्के लक्षण वाले मरीजों को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इससे सुशीला तिवारी अस्पताल पर लोड कम होगा। एसटीएच में गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जाएगा कि बुधवार को अस्थायी अस्पताल शुरू कर दिया जाए। डीएम ने बताया कि मोतीनगर में दो सौ बेड का अस्पताल बनेगा।