सितारगंज। सितारगंज और नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्वाचन अधिकारियों ने विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आरओ एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर भी आपदा अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई होगी। नानकमत्ता के आरओ विवेक राय ने बताया कि बिना अनुमति के प्रचार सामग्री बांटना या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर, बैनर लगाया तो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आएगा। यहां तक कि अगर किसी के घर पर भी झंडे या कोई भी प्रचार सामग्री लगाई तो उसका अनुमति पत्र देना होगा।