चंपावत। जिले के अमोड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। अमोड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से अमोड़ी में पीएचसी निर्माण की घोषणा के बाद शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 2.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके बाद कार्यदायी संस्था मंडी समिति ऊधमसिंह नगर की ओर से अमोड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) किनारे चयनित भूमि पर पीएचसी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ पीएसी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अमोड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट ने बताया कि इस क्षेत्र में अस्पताल खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने उमापति और खीमानंद भट्ट