Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 4:31 pm IST

अपराध

एक साथ चार चोरियां, पुलिस को खुली चुनौती


देहरादून: पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर सवाल उठाते हुए वसंत विहार थाना क्षेत्र की संजय कालोनी में चोरों ने एक ही रात में एक मंदिर समेत तीन घरों के ताले तोड़ दिए। चोर लाखों के गहने और नकदी समेट कर फरार हो गए। एक साथ चार जगह चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। वसंत विहार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। किरन देवी के घर से  आलमारी में रखे सोने का हार, कान के झुमके, मंगलसूत्र, पैरों की पायल, अंगूठी, चांदी का गुच्छा व पांच हजार रुपये गायब मिले। पास ही कांता देवी के घर के ताले तोड़कर चोर वहां से भी सोने का हार, अंगूठी व 15 हजार रुपये चोरी करके फरार हो गए।चोरों ने संजय कालोनी की ही रहने वाली शशि के घर के ताले भी तोड़ दिए और वहां से गहने व नकदी चोरी कर ली। चोरों ने संजय कालोनी में ही हनुमान मंदिर के ताले भी तोड़ दिए और वहां दानपत्र में रखी नकदी चोरी कर ली। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि चोरी की घटनाएं आसपास ही हुई हैं। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही चोरी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।