Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Dec 2022 11:00 am IST

अपराध

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार


रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेशपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायरिंग का मुकदमा भी दर्ज है. आरोपी अपने साथियों के साथ कई जनपदों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. इससे पूर्व भी एसटीएफ ने गिरोह के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं एसटीएफ की टीम एक सप्ताह से बरेली में डेरा डाले हुई थी. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी दीपक गुप्त का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ टीम के द्वारा इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस पर भी 25,000 का नकद इनाम था. पकड़े गए दोनों इनामी बदमाश शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं, जिनके द्वारा चोरी की दर्जनों वारदातें की गई हैं.