नैनीताल-कोरोना के चलते दूल्हा-दुल्हन अजीबोगरीब शादी के गवाह बने। शादी से दो दिन पहले दूल्हे के संक्रमित के कारण युवती को कोविड सेंटर जाना पड़ा। बृहस्पतिवार को हुए निकाह को मौलवी ने पीपीई किट पहनकर संपन्न करवाया। निकाह कराने में कोविड के नोडल अधिकारी ने भी सहयोग किया।