गोपेश्वर। खेल मैदान गोपेश्वर में चल रही जिला स्तरीय विद्यालयी शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए खो-खो में अलग-अलग आयु वर्ग में नंदानगर, पोखरी व थराली की टीमों ने चैंपियनशिप अपने नाम की। जबकि कबड्डी के भी पांच फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, दशोली की टीमें जीतीं।खो-खो के अंडर 19 बालिका वर्ग के फाइनल में नंदानगर की टीम ने दशोली को हराकर जीत दर्ज की। अंडर 17 बालक वर्ग में देवाल और पोखरी के बीच फाइनल खेला गया जिसमें पोखरी की टीम विजेता रही। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में थराली की टीम ने गैरसैंण को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।वहीं कबड्डी के भी फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें अंडर 14 के बालिका वर्ग में नंदानगर ने कर्णप्रयाग को, अंडर 17 में पोखरी ने देवाल को हराया। अंडर 19 में कर्णप्रयाग की टीम विजेता रही। बालक वर्ग के अंडर 17 में दशोली ने गैरसैंण को जबकि अंडर 19 आयु वर्ग में दशोली ने देवाल को हराकर जीत अपने नाम की। प्रतियोगिता के निर्णायक में राकेश कुंवर, राकेश बिष्ट, बबीता रावत, सीमा कुंवर, रवि रावत, कमल किशोर, रघुनाथ बुटोला, मधु जोशी, काजल रावत, शैलेंद्र पंवार, सुंदर सिंह आदि शामिल रहे।