Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 6:59 pm IST

राजनीति

अगरतला को कई विकास परियोजनाओं की सौगात, PM मोदी बोले- हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल दे रहे


अगरतला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को त्रिपुरा के अगरतला पहुंचे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम शुरू किया। 3400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की लागत से विकसित इन घरों में दो लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे। इस दौरान त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पीएम ने अगरतला में रोड शो किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि त्रिपुरा के लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं कि आप सबकी कोशिश से यहां स्वच्छता से जुड़ा बहुत बड़ा अभियान आपने चलाया है। बीते पांच वर्षों में आपने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है। इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा, त्रिपुरा को आज अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है। इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा। त्रिपुरा के दो लाख से अधिक गरीब परिवार आज अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं।


आज इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है त्रिपुरा की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक सिर्फ दो बार त्रिपुरा की नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी। एक जब चुनाव होते थे और दूसरा जब हिंसा की घटना होती थी। आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है। डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही है। उन्‍होंने कहा कि त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा। इसी तरह भारत, म्‍यामांर, थाइलैंड हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्‍यम से नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से ज्‍यादा स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं। ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में सहायता करेंगे। उन्होंने कहा, सरकार ने अटल जी की सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और अलग बजट की व्यवस्था की। दिल्‍ली में जबसे आपने हमें अवसर दिया है, तबसे जनजातीय समुदाय से जुड़े हर मुद्दे को हमने प्राथमिकता दी है। आज डबल इंजन सरकार की कोशिश है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले। यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए कोशिश की जा रही है।